Upcoming Events

Teachers Excellence Awards 2025

हर शिक्षक हमारे जीवन का असली हीरो है ❤️
अब समय है उन्हें सम्मान देने का! 🏆
नामांकन खुले हैं!
योग्य शिक्षक को नामांकित करें और उनका योगदान दुनिया तक पहुँचाएँ।

📅 कार्यक्रम तिथि: 7 सितम्बर 2025, सुबह 11 बजे
📍 स्थान: मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल, साकची
⏳ अंतिम नामांकन तिथि: 1 सितम्बर 2025

📌 हर गुरु है ख़ास – नामांकन करें आज ही!

7 सितंबर 2025 को 221 शिक्षकों को सम्मानित करने हेतु अभियान. प्रिय मित्रों नमस्कार आज दिनांक 24 अगस्त 2025 दिन रविवार को भारतीय गैर सरकारी शिक्षक संघ सह समाजसेवी संस्था IPTA का 383 भी बैठक माननीय डॉक्टर मोहम्मद ताहिर हुसैन एवं आफताब जी की अध्यक्षता में हिंद आईटीआई जवाहर नगर रोड नंबर 17 mango जमशेदपुर झारखंड में संपन्न हुई जिसमें आगामी 7 सितंबर शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर 221 शिक्षकों को सम्मानित करने हेतु मोतीलाल पब्लिक स्कूल में पूर्वाहन 11:00 से कार्यक्रम हेतु विशेष रूप से चर्चा की गई जिसमें आप सभी देश के महानुभव की उपस्थिति सराहनीय होगी आज की उपस्थिति में डॉ परमानंद मोदी रंजीत श्रीवास्तव सूरज देव प्रसाद डॉक्टर नथुनी सिंह अखिलेश कुमार रमेश शर्मा आफताब हुसैन अब्दुल मानन अंसारी मो आयु आलम एमडी शाहिद अंसारी शाहबाज आलम खालिद शेख naushaba परवीन समा परवीन आदान जिलानी अल्ताफ खान अरुण खान मजहर खान चांद हुसैन अंसारी आरिफ खान एमडी अफजल खान एमडी शकील हुसैन अरमान खान एचडी modassir आदि सैकड़ो की संख्या में सदस्य उपस्थित थे धन्यवाद आपका IPTA परिवार

Previous Events

Provide a short description of the gallery, highlighting key things.